महात्मा गांधी “Essay” Mahatma Gandhi पर निबंध हिन्दी मे कक्षा 1 से 12 तक,mahatma gandhi essay in hindi,essay in hindi,gandhi ji hindi essay,hindi essay on mahatma gandhi
महात्मा गांधी “Essay” Mahatma Gandhi पर निबंध हिन्दी मे MAHATMA GANDHI ESSAY IN HINDI महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी था। मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था जो करमचंद गांधी जी की चौथी पत्नी थीं। मोहनदास अपने पिता की चौथी पत्नी की अंतिम संतान थे। महात्मा गांधी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेता और 'राष्ट्रपिता' माना जाता है । रूपरेखा 1. प्रस्तावना 2. गांधीजि का जन्म 3. गांधी जी की शिक्षा 4. महात्मा गांधी की जीवन की घटनाएं 5. विशेषताएं 6. गाँधीजी के जीवन के आदर्श 7.विश्व मे स्थान 8. उपसंहार 9. महात्मा गांधी पर 10 लाइन पंक्तियां प्रस्तावना दे दी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल । साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल । सरदार में उसी पुरुष का जन्म सार्थक होता है जिसके द्वारा देश समाज और जाति की उन्नति हो वैसे तो इस परिवर्तन से संसार में कौन नहीं मरता और कौन नहीं पैदा हो...