The Dove And Bee Story In Hindi - Story For Kids In Hindi,hindi story for kids,kids moral stories,moral stories in hindi,hindi stories for kids

The Dove And Bee Story In Hindi - Story For Kids In Hindi The Dove And Bee Story In Hindi कबूतर और मधुमक्खी की कहानी जंगल में एक पुल के किनारे एक कबूतर और मधुमक्खी रहते थे एक बार मधुमक्खी नदी में गिर गई तेज बहाव के कारण मधुमक्खी पानी में डूबने लगी. उसके पंख गीले हो गए उसने बाहर निकलने की बहुत कोशिश कि लेकिन उसके पंख गीले हो गए और उसे जब लगने लगा कि वह नहीं निकल सकती तो उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया तभी पास पेड़ के ऊपर नदी के किनारे एक कबूतर बैठा था उसने मधुमक्खी को डूबता देखा तो तुरंत उसने उसकी मदद करने का फैसला किया एक पत्ता पानी में डाल दिया और मधुमक्खी पत्ते पर चड़ गई थोड़ी ही देर बाद मधुमक्खी बाहर आई और अब उसके पंख सुख चुके थे और अब वह उड़ने के लिए तैयार थी मधुमक्खी ने कबूतर को जान बचाने के लिए धन्यावाद कहा और वहाँ से उड़ गई इस बात को बीते हुए बहूत्त समय हो चुका था एक दिन एक लड़का कबूतर पर गुलेल से निशाना लगा रहा था कबूतर गहरी नींद मे था और वह इस बात से अनजान था लेकिन मधुमक्खी मे ये सब देख लिया मधुमक्खी ने उड़कर लड़के के हाथ पर डंक मार द...