Akbar Birbal Story in Hindi- Salim Bana Badshah
Akbar Birbal Story in Hindi- Salim Bana Badshah |
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिन्दी ब्लॉग himachaljosh.in मे आपका स्वागत है दोस्तों आज मै आपके लिए ले के आया हूँ funny story of Akbar and Birbal in Hindi दोस्तों आपको ये कहानी बहुत पसंद आएगी , जब हम बात करते हैं akbar birbal stories कि तो हमे अकबर बीरबल के किस्से बहुत पसंद है चाहे वो akbar birbal tv serial मे दिखाए हो या akbar birbal movie मे या फिर akbar birbal story in hindi मे ।
और आज भी मैं एक funny akbar birbal story in hindi ले के आया हूँ और बाकी kabar birbal stories से ये कहीं बेहतर किस्सा है akbr birbal का। आओकी जानकारी के लिए मई आपको बताया दूँ कि हमने और भी best akbar birbal hindi stories लिखी हुई है आप उन्हे भी जरूर पढ़ें आपको वो akbar birbal all stories पसन आएगी । तो बिना आपका समय लिए शुरू करते हैं इस hindi story को जिसका नाम है Akbar Birbal Story in Hindi- Salim Bana Badshah।
दोस्तों एक बार शहंशाह अकबर के बेटे सलीम ने अगर को तुड़वाने का हुक्म दिया पूरी रियासत मे महाराज अकबर की बगावत होने लगी,शनःशाह अकबर ने जब सलीम से पुचः कि तुमने क्यों अगर शहर को तुड़वाने का हुक्म दिया है तो सलीम का हास्य जवाब आप सुनक आप जरूर हस पड़ेंगे
सलीम कहते हैं पिताजी हमने अगर शहर को इससलिए तुड़वाने का फैसला लिया है क्योंकि अगर शहर बहुत पुराना हो गया है अगर हसी आए तो हास देना,अब बादशाह अकबर को गुस्सा आ जाता है और शहजादे सलीम को देश निकाला दे दिया जाता है
वहीं रानी साहिबा के मायके से खत आता है और उसमे लिखा होता है कि अगर सलीम को देश निकाला हुआ तो उनके मयिके की सारी रियासतें अकबर के शहर पर हमला बोल देंगी,बादशाह अकबर अपना फैसला बदल देते हैं और सलीम को देशनिकाला का हुक्म वापस ले लेते हैं
लेकिन यहाँ पर एक और वाक्य हो जाता है सलीम और सलीम की अम्मी मायके जाने कि जिद्द करते हैं अब शहंशाह अकबर को तो उनको रोकना था तो इसपर सलीम और उसकी अम्मी एक शर्त पर उन्हे रुक जाने को कहटीओ है और वह शर्त होती है की सलीम को 30 दिन के लिए राजा बना दिया जाए बादशाह सलामत को शर्त मानने पड़ती है और वह शहजादे सलीम को 30 दिन के लिए बादशाह बना देते है
अब दोस्तों असली मजेदार कहानी तो अब शुरू होती है सलीम जो कि अब महाराज बन गए थे वह सब रियासत वालों को हुक्म देते हैं कि कोई भी अपने घर से पानी नहीं भरेगा सब पानी लेने दूर नदी को जाएंगे इसपर महाराज अकबर ने पूछा कि आप क्यों सब लोगों को पानी लाने इतने दूर का हुक्म दे रहे हो ?
इसपर सलीम कैट हैं कि हमारे रियासत के लोग बहुत के आलसी और कामचोर है और अगर यह लोग दूर से पानी लाएंगे तो इनकी वर्जिश भी होती रहेगी और यह सभी लोग मेरी तरह तंदरुस्त रहेंगे यह जवाब सुनकर अकबर हैरान हो जाते है और वहा से चले जाते हैं
अगले दिन दरबार मे शहजादे सलीम सब मंत्रियों से कसरत करवा रहे होतें है कुछ मंत्री तो बेहोश भी हो जाते है इसपर वहाँ मुद्दा आता है कि पड़ोसी देश उनपर हमला करने की सोच रहे हैं और महल की बड़ी दीवार कि रक्षा दोगुनी करनी होगी
इसपर शहजादे सलीम कहते हैं कि दीवार के टॉप के गोलों को दोगुना कर दिया जाए इसपर मंत्री कहटें है कि अगर हमने टॉप के गोलों को दोगुना कर दिया तो टॉप के छेद के अंदर कैसे जाएंगे तो कुछ ऐसे बेवकूफी भरे काम कर रहे होते हैं सलीम
इतना ही नहीं अब तो वह अकबर को भी नजरबंद कर देते हैं क्योंकि उनकी अम्मी की शिकायत थी कि अकबर उनके साथ समय नहीं बिताते और अब उन्होंने महाराज अकबर को रानी साहिब के साथ 20 दिन के एक ही कमरें मे समय बिताने के लिए बंद कर दिया है
अब महाराज अकबर को यह चिंता होती है कि अगर 30 दिन तक सलीम राज्य बना रहा तो इसकी बेवकोऑफ़ियों की वजह से राज्य सनक मे आ जाएगा इसलिए अकबर बीरबल के पास जा के उन्हे इसका हाल निकालने को कहते हैं और हमेशा कि तरह बीरबल इसका हाल भी निकाल देते हैं
बीरबल एक योजना बनाते हैं वह नकली सिपाहियों से सलीम पर हमला करवाते हैं और जब सलीम को उनसे पूछता है कि तुम लोग मुझे मारना क्यों चाहते हो तो वह कहटें है कि 1 महिना पहले इस रियासत के राजा ने हमे युद्ध मे हराया हा और हमे राजा को मारने का हुक्म मिला है
सलीम कहते हैं कि मई उस समय राज्य नहीं हा मेरे पिताजी राजा थे आप उन्हे पकड़िए इस डर से सलीम राज्य का पद छोड़ देते हैं और बीरबल की योजना सफल हो जाती है
तो दोस्तों कसी लागि ये funny story akbar birbal क्योंकि मुझे तो
funny akbar birbal story in hindi बहुत पसंद आई हैं और भी hindi moral stories पढ़ने के लइए logon करें himachaljosh.in क्योंकि आपको यहा सभी प्रकार के hini stories for kids ,all akbar birbal stories ;धन्यभी all types hindi stories in himachaljosh
पे मिल जाएगी
New akbar birbal story in hindi with moral 2020 -the bribery
Related web Titles:akbar and birbal funny stories in hindi,funny short story of akbar and birbal story in hindi,akbar and birbal stories in hindi motivational,akbar birbal stories in hindi wikipedia,full story of akbar and birbal in hindi,pachtantra stories in hindi akbar birbal,stories in hindi akbar birbal,akbar and birbal stories in hindi short,akbar birbal hindi story download pdf,a short story of akbar and birbal in hindi,akbar and birbal story pdf,अकबर बीरबल,अकबर बीरबल कहानिया
Comments
Post a Comment