Best Motivational story in hindi for success-डर से जीत
Best Motivational story in hindi for success-dar se jeet
this is a best motivational story in Hindi to win war against your fear and you will move towards your goals and achieve your goals easily in your life ad moral of motivation story is how you can win in life
how to win against fear in Hindi
डर सबको लगता है लेकी डर के आगे जीत भी होती है चलिए इसे अलग तरीके से समझते है,आज मई आपको एक बहुत अच्छी Motivational Story सुनाऊँगा अगर आप भी अपनी जिंदगी मे डर से लड़ रहे हो तो ये कहानी आपकी जिंदगी मे बहुत बड़ा बदलाव ला देगी तो यह शानदार inspiratioal story कुछ इस तरह से है
More hindi stories motivational
More hindi stories motivational
एक गाँव की बात है काफी समय पहले की वहाँ एक गुफा थी उस गुफा को लोग मौत की गुफा के नाम से जानते थे कोई भी उस गुफा के आसस पास भी नहीं जाना चाहता था इसका कारण यह था कि उस गुफा मे 300 से ज्यादा लोग जा चुके थे और कोई भी वापस लौट के नहीं आया था
अब ससमजदारी की बात की जाए तो आज के नौजवान बहुत समजदार होते है सीधे शब्दों मे कहूँ तो आप भी समजदार हैं आपकी सोच भी दूसरों से अलग हो सकती है वहाँ के लोग डरते हुए या सोच सोच के ही समय निकाल रहे थे और उसे समय गाँव मे एक नौजवान आया
नौजवान ने ये सब बाते सुनी कि गुफा मे इतने लोग गए और वापिस ही नहीं आए अब उसे इन सब बातों पर यकीन नहीं हुआ उसने सोचा कि आज के जमाने मे भी ऐसा हो सकता है तो उसने वहाँ जाने का ते किया और ऐसे ही बिना बताए चला गया और सछई किसी को पता नहीं चल पाई उसने गाँव वालों को बताया दिया कि वो उस गुफा मे जा रहा है
कुछ दिनों मे सब गाँव वालों को पता चल गया कि वह लड़का उस गुफा मे जाने वाला है अब सब गाँव वाले उस के घर इकठह हो गए और उसे समझाने लगे कि आखिर तुम जाना क्यों चाहते हो और अगर गए भी तो तुम वापिस नहीं आओगे और फिर साबित कसे करोगे कि तुमने वहाँ क्या देखा?
लेकिन उस लड़के ने तो ठान लिया था कि वह उस गुफा मे जा के रहेगा और जो भी सच्चाई है उसका सामना करके देखेगा,उसने किसी की बात भी नहीं सुनी और लेकिन उसने थान लिया कि वह उस गुफा मे जा के रहेगा और जो भी उस गुफा के सच्चाई होगी उसे जानकार रहेगा।
Live Fearlessly
उसने किसी की भी बात नहीं सुनी और वह अगली ही सुबह गुफा की ओर जाने लगा और गुफा के अंदर जाने पर ही गुफा मे बहुत ही अंधेरा था और धीरे धीरे वह उस गुफा के अंदर पहुँचने लगा तभी उसे लगा कि उसका कोई पीछा कर रहा है और किसी ने पीछे से उसे धक्का दिया
लड़के ने जसे ही पीछे देखा तो वहाँ 4 आदमी खड़े थे वो उसे बांध कर एक जगह ले गए उसे बांधकर जहां ले के गए वह जगह बहुत ही खूबसूरत थी,उस जगह मे सारी सुख सुविधाएं थी वह उन सभी चीजों को देख कर दाङ रह गया क्योंकि गुफा के अंदर गाँव से कुछ अच्छी छीजे भी थी
जब उसने उन 4 आदमियों से पूछा तो उसने कहा हम सभी इस गुफा मे तुम्हारी ही तरह आए पर यहाँ यह सारी चीजे देख कर हार मन नहीं किया यह से जाने का,हमने तुम्हें धक्का ड़राने के लिये दिया था लेकिन तुम्हारी हिम्मत देखकर हम यहाँ तुम्हें ले आए
यह सारी चीजे सुनकर वह नौजवान भी वहीं पर रुक गया और उस गुफा मे गए हुए लड़के को एक महिना हो चुका था और कामी समय निकल गया और गाँव वालों को यही लगा कि वह कोई भूत प्रेत का साया है या कोई ऐसी चीज है जो अंदर से बाहर नहीं आने देती और लोगों का वहां पक्का हो चुका था कि अंदर जाने वाला इंसान कभी बाहर नहीं आ सकता
moral of the story
यानि कहानी का सार यह है कि लोग हमे कोई भी नया काम शुरू करने से पहले हमे इसी तरह से डराते है की तुमसे यह नहीं हो पाएगा तुम यह नहीं कर पाओगे तुमसे यह नहीं होगा या तुम्हारे जसे लोगों ने बहुत कोशिश की थी लेकिन वह भी नहीं कर पाए और तुम कसे कर पाओगे ? इस काम को करोगे तो ऐसा होगा वैसा होगा हम भी पहले इस काम को कर चुके है
जसे आपको किसी भी field मे जाना है तो हम अपने idea को किसी के साथ भी discuss करते है तो सबसे पहले आपको यही सुनने को मिलेगा की यह काम मत करो कोई नौकरी कर लो या फिर आपने buisness करने का सोचा है तो आपको कहेंगे की यह बिसनेस्स कोई नहीं करता। तुम पैसे काहाँ से लाओगे,buisness मे घाटा होता है
यह सब बाते सुनकर हम उन गाँव वालों की तरह विश्वास करने लग पड़ते है कि इस गुफा मे नहीं जाना है क्योंकि यह गुफा खतरनाक है। दोस्तों जब्तक हम उस गुफा मे खुद जा कर नहीं दकहेंगे की वहा क्या हो रहा है तब तक हमे उस गुफा की जानकारी नहीं मिल पाएगी जिस गुफा मे हम जाना चाहते है
हम भी उन गाँव वालों की तरह विश्वास कर लेते हैं की इस गुफा मे सच मे कुछ खतरनाक है लेकिन दोस्तों हमे उन गाँव वालों की तरह नहीं सोचना है बल्कि उस लड़के की तरह सोचना है जिसने डर से जीतकर उस गुफा मे जाने का फैसला किया और डर से लड़कर हमे अपने सपने पूरे करने है जो हमने देखें है
दोस्तों फैसला भी आपको ही लेना है और result भी आपको ही मिलेगा Best Of Luck अगर आपको ये कहानी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और उन्हे भी उस गाँव के अँधेरों से गुफा तक ले जाइए जहां वो जाना चाहते है
धन्यवाद भगवान आपके वो हर सपने पूरे करें जो आप पूरा करना चाहते है
Comments
Post a Comment