New akbar birbal story in hindi with moral 2020 -the bribery
akbar birbal story in hindi with moral |
नमशकार दोस्तों आपका हमैर वेबसाईट himachaljosh.in मे स्वागत है आज मई आपके लिए ले के आया हूँ नई akbar birbal short story in hindi जैसा कि आप सभी को पता है कि मै आपके लिए hindi stories ,hindi motivational stories ,hindi moral stories ,hindi kids stories और कै सारी कहानियाँ लाता रहता हूँ तो चलिए आपका बिना समय लिए शुरू करते है इस famous akbar and birbal story in hindi
Akbar and birbal short story in hindi
एक बार महाराज शहंशाह अकबर से मिलने एक गीतकार आया जसे ही दरबार के अंदर जाने लगता है तभी उसे दरबान रोक लेता है और कहता है तुम शहंशाह से नहीं मिल सकते इस पर गीतकार कहता है क्यों? इसपर दरबान कहता है कि जो कोई भी शांशह से मिलता है उसे उसकी कीमत अदा करनी पड़ती है तुम्हें भी शहंशाह से मिलने के लिए 5 सोने की मुद्राएं देनी होगी
गीतकार कहता है हुजूर मेरे पास मुद्राएं नहीं है इस पर दरबान उस गीतकार को बाहर निकाल देता है गीतकार शहंशाह को अपना गीत नहीं सुना पाता और दुखी हो के वापिस लौट जाता है और तभी रास्ते मे उसे बीरबल जी मिलते हैं गीतकार ने बीरबल जी को सब कुछ बताया कि उनको शहंशाह से मिलने के लिए दरबारी रिश्वत मांग रहे है
Top 10 New hindi stories for kids with moral
तभी बीरबल मन मे एक योजना बनाता है और गीतकार का भेस बनाकर दरबार की ओर जाने लगता है तो उसे फिर से दरबारी रोक लेते हैं और उससे कहते है कि तुम्हें शांशह से मिलने के लिए 5 सोने की मुद्राएं देनी होगी इसपर बीरबल कहते हैं कि उनके पास 5 सोने की मुद्राएं नहीं है लेकिन वह बादशाह को दरबार मे गीत सुनाएंगे अगर उन्हे पसंद आया गीत तो जो भी इनाम मे महारज देंगे उसका आधा हिस्सा मई आपको दे दूंगा
यह बात सुनकर दरबारी बीरबल को अंदर जाने देता है अंदर दरबार मे जा के बीरबल महाराज को संगीत सुनाते है तभी महाराज बीरबल का संगीत सुनकर खुश हो जाते है और उनसे इनाम मांगने को कहते हैं इसपर बीरबल कहते हैं कि माहाराज हमे इनाम मे 100 कौड़े चाहिए
महाराज चिंतित हो गए और पूछने लगे तुम्हें इनाम मे 100 कौड़े क्यूँ चाहिए तो इसपर बहरूपिये बीरबल ने कहा कि हमे 100 कौड़ों का इनाम बाहर दरबारी के साथ आधा आधा बांटना है,महाराज ने पूछा ऐसा क्यों इसपर बीरबल ने कहा कि महाराज बाहजर जो दरबान है वो लोगों को आपसे मिलने के लिए रिश्वत लेता है और माने उसे वचन दिया है कि जो भी मुझे अंदर महाराज इनाम देंगे उसका आधा हिस्सा मै आपको दूंगा
जब शहंशाह अकबर ने ये बात सुनी तो उन्हे गुस्सा आया और उन्होंने उस दरबान को सजा दी और फिर बीरबल ने अपना असली चेहरा दिखाया और कहा महाराज मई मिलाता हूँ आपसे असली संगीतकार को बीरबल ने संगीतकार से गाना गवाया और महाराज ने खुश होकर उसे इनाम भी दिया
Moral Of Akbar Birbal Story-कभी भी रिश्वत नहीं लेनी चाहिए और अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए
तो दोस्तों ये थी प्यारी सी akbar birbal small story in hindi akbar birbal story in hindi short story पसंद आई हो तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही akbar birbal short story in hindi language मे पाने के लिए हामरे साथ बने रहें क्योंकि हम और भी कई prakaar कि hindi moral stories लाते रहते हैं और भी akbar birbal hindi stories written पढ़ने के लिए logon करें himachaljosh.in
आपका दिन शुभ रहे
related article web tittles -
Comments
Post a Comment