2020 माँ पर 3 बहतरीन कविताएं 3 new best short poem on mother in hindi-2020
माँ पर 3 बहतरीन कविताएं 3 best short poem on mother in hindi-2020
1.माँ तो बस माँ होती
शब्द नहीं माँ कैसी होती
माँ तो बस माँ जैसी होती ,
माँ का प्यार है बड़ा निराला ,
ईश्वर का भी सिर झुका डाला ,
मैं मस्तक हु वो ताज हैं ,
मेरी माँ को मुझपर नाज है ,
कुछ ना होता जो माँ ना होती।
मैं अक्षर हूँ तो वह भाषा है ,
मेरी माँ का प्रेम मेरी अभिलाषा है ,
और क्या मैं कहूँ दोस्तों ,
अम्बर ना होता , धरती ना होती ,
जो इस दुनिया मे मेरी माँ ना होती
2. मेरी माँ है ममता की मूरत..
मेरी माँ है ममता कि मूरत ,
इस भीड़ वाली दुनिया मे अलग सी सूरत ,
माँ तुम हो मेरी हर जरूरत की जरूरत ..
माँ तुम हो मेरी हर जरूरत की जरूरत,
जिसे आज भी मैं नहीं भूल पाता हूँ ।
मे तो था अकेला स असहाय नन्हा सा बच्चा..
मे तो था अकेला स असहाय नन्हा सा बच्चा ,
जिसे मिली इस दुनिया मे तुम जैसी माँ सच्ची ,
माँ आज भी तेरी याद आती है बहुत आती है ,
माँ वो तुम ही थी जिसने मुझे उंगली पकड़ चलना सिखाया ,
माँ वह तुम ही थी जिसने हर मुश्किल से बचाया ,
आज मैं भले ही तुझसे दूर हूँ ,
लेकिन फिर ही मुझे तेरी ममता याद आती है
फिर भी मुझे तेरी ममता याद आती है ।
3 माँ
माँ है कितनी प्यारी ,
सबसे सुंदर सबसे न्यारी ,
मीठी मीठी लॉरी गाती ,
लॉरी गाकर मुझे सुलाती ,
मुझे पड़ती मुझे लिखाती ,
सच बोलना मुझे सिखाती ,
मेरी माँ है कितनी प्यारी ,
सबसे सुंदर सबसे न्यारी ,
मीठी मीठी लॉरी गाती ,
लॉरी गाकर मुझे सुलाती ,
मुझे पढ़ाती मुझे लिखाती ,
सच बोलना मुझे सिखाती
Comments
Post a Comment