यह पढ़ने के बाद आप क्रोध नहीं करोगे-dr apj abdul kalam 2 new inspirational stories in hindi
यह पढ़ने के बाद आप क्रोध नहीं करोगे-dr apj abdul kalam 2 new inspirational stories in hindi
Motivational story,inspirational story in hindi,new moral story,new short story in hindi.abdul kalam story in hindi,motivational stories in hindi,suvichar in hindi
dr apj abdul kalam story on anger in hindi
दोस्तों एक समय की बात है dr.abdul kalam 9 साल के थे और वह अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे तभी उनकी दृष्टि अपने पिताजी के थाली मे गई और उन्होंने देखा कि उनके पिता के थाली मे जली हुई रोटी थी परंतु उनके पिताजी बड़े ही शांत स्वभाव से खा रहे थे जब उनकी माँ ने पिताजी से जली हुई रोटी के लिए माफी मांगी लेकिन इस पर उन्होंने मुस्कुरा कर कहा कि कोई बात नहीं मुझे जली हुई रोटी पसंद है
यह बात सुनकर abdul kalam को आश्चर्य हुआ और उन्हों पूछा कि क्या आपको सच मे जली हुई रोटी पसंद है तो उनके पिताजी ने कहा कि हाँ क्योंकि एक जली हुई रोटी कुछ नहीं बिगाड़ती लेकिन क्रोध मे बोले गए मनुष्य के जले हुए शब्द बहुत कुच्छ बिगाड़ सकते हैं , दोस्तों यह सच बात है कि हम क्रोध मे बोले हुए शब्दों को वापिस नहीं ले सकते और यह हमारा बहुत नुकसान करता है
दोस्तों जब हम गुस्सा करके शब्द कहते हैं तो वह लकड़ी मे लगाई कील के तरह होता है जो अगर निकाल भी ली जाए तो उसका छेद वैसा ही रहता है अथवा उसके निशान और घाव हमेशा बने रहते हैं , गुस्सा आपके स्वास्थ्य, आपके दिमाग और आपके रिश्ते को खत्म कर सकते हैं
thomas elva edison story in hindi
दोस्तों thomas elva edison जब एक बार स्कूल मे पढ़ते थे और उन्हे उनके टीचर ने बुलाया और कहा कि यह लिफाफा तुम अपनी मा को दे देना , thomas edison ने जब माँ को लिफाफा दिया तो उसमे लिखा था कि आपका बेटा बहुत नालायक है और हम इसे अपने स्कूल मे नहीं पढ़ा सकते परंतु जब एडीसन ने माँ से पुचः कि क्या लिखा है ? तो उनकी माँ ने कहा कि इसमे लिखा आपका बेटा थॉमस एलबा एडीसन है कि आपका बेटा बहुत होशियार है और इसको पढ़ने के लिए हमारे स्कूल मे अच्छे अध्यापक नहीं है इसलिए आप उन्हे खुद ही पढ़ाएं ।
थॉमस अपनी मा के मार्गदर्शन मे पढ़ते रहे और सीखते रहे और आगे बढते रहे , कई वर्षों बाद थॉमस की माँ गुजर चुकी थी लेकिन तब तक थॉमस एक महान वैज्ञानिक बन चुके थे और उन्होंने फोनोग्राफ और इलेक्ट्रिक बल्ब जैसे कई महान आविष्कार कर लिए थे एक दिन थॉमस ने एक दिन वह खत पढ़ लिया जो उसकी माँ को स्कूल ने भेजा था और उसमे लिखा था कि आपका बच्चा दिमागी रूप से बहुत ही कमजोर है इसलिए आप इसे स्कूल ना भेजें
यह पढ़ कर थॉमस फूट फूट कर रोए दोस्तों इन दो कहानियों से हमे पता चलता है कि हमारे जीवन मे शब्दों का कितना बड़ा महत्व होता है , हमारे द्वारा जले और कठोर शब्द किसी को भी दुख पहुंचा सकते हैं दिलों मे ऐसे घाव भर सकते हैं जिसे भरने मे वर्षों लग जाते हैं
इसलिए दोस्तों किसी को गुस्से मे कुछ ऐसा ना कहे कि उसे दुख हो तथा बोलने से पहले सौ बार सोचे क्योंकि आपके मुख से निकला शब्द तीर के समान होता है जिसे वापिस नहीं लाया जा सकता
Quotes on anger in hindi Suvichar in hindi
गुस्सा करने वाले लोग जिंदगी मे कुछ ही बड़ा नहीं कर सकते - suvichar
2. गुस्सा सुनने ,समझने और सोचनने की शक्ति समाप्त कर देता है -hindi suvichar
3. गुस्से मे अक्सर वह हो जाता है जिसे हम करना पसंद नहीं करते - good morning suvichar
4. अगर जिदगी मे आगे बड़ना है तो गुस्से को काबू करा होगा - aaj ka suvichar
5. कई बार क्रोध मे किया हुआ काम ,हमे जिंदगी भर पछताने के लिए विवश कर सकता है - suvichar hindi me
7. गुस्सा आने पर गुस्से को काबू करना चाहिए ना कि खुद गुस्से के नियंत्रण मे आ जाए - suprabhat suvichar
8. गुस्सा हमे अनचाही परेशानियों मे उलझा देता है - good night suvichar
9. क्रोध एक श्राप है जो व्यक्ति क्रोध करता है वह खुद को ही यह श्राप देता है - suvichar good morning
10. अगर क्रोध आए तो चुप रहें यह गुस्से को काबू रखने का बेहतरीन उपाय है - aaj ka suvicharin hindi
11. क्रोध मनुष्य की बर्बादी का रास्ता है जिसे मनुष्य खुद चुनता है - aaj ke suvichar
12. क्रोध मे बोले हुए शब्द हमारे रिश्तों को खराब कर देते हैं - quotes on controlling anger
13. जो व्यक्ति क्रोध नहीं करता वह व्यक्ति हमेशा आगे बड़ता है - best quotes on anger
तो दोस्तों यह थी inspirational stories in hindi मई आशा करता हूँ आपको यह कहानी पसंद आई होगी और अगर पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ share kijiye क्या पता आपके एक share से किसी का जीवन बदल जाए और आप किसी के प्रेरक बन जाओ
दोस्तों अगर आपके पास समय है तो dr apj abdul kalam biography जरूर पढ़ें उससे आपको सीखने को मिलेगा कि कैसे वह एक आम आदमी से महान वैज्ञानिक बने
WEB TITLE:inspirational stories of famous people in hindi,short inspirational storis in hindi,inspirational short stories,motivational stories of elva edison,motivational story of a.p.j.abdul kalam in hindi,suvichar in hindi,quotes in hindi,anger quotes in hindi
Comments
Post a Comment