New 2020 Short Motivational Story in hindi For Success-The Kingdom

New 2020 Short Motivational Story in hindi For Success-The Kingdom


नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग himachaljosh.in मे स्वागत हैं आज जो मै आपके लिए कहानी ले के आया हूँ इस कहानी को पढ़कर आपको लगेगा कि मुझे अभी कोई actio लेना है आपको लगेगा कि आपके लिए आपका समय कितना कीमती है और आपको उस समय को बचाना होगा और आपको यह कहानी जिंदगी भर याद रहेगी  क्योंकि दोस्तों कहानियाँ हम काही नहीं भूलते और अगर आपको याहनी अछि लगे तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्या पता आपके एक प्रयास से किसी कि जिदगी change हो जाए जाए 


Motivational Story In Hindi Foe Succcess 

दोस्तों यह कहाई है एक kingdom की एक ऐसे राज्य की जहा एक राज्य का कार्यकाल 5 साल का होता है और उसके बाद उसे भेज दिया जाता है जंगल मे और जंगल मे न खाने को कुछ होता है और वहाँ  जानवर उन राजाओं को खा जाते थे। अब ऐसे ही एक राजा के 5 साल पूरे हो जाते है 


सही लोग उस राजा को हाथी पर बीठा कर नए कपड़े पहना कर उस राजा को अंतिम विदाई दे देते है और भेज देते है ऐसी जगह जहां उसे खाने को कुछ नहीं होगा और उसकी मौत वहाँ तय है अब नए राज्य का चुनाव करना होता हैं तो वहाँ एक आदमी ऐसा होता है जो कि बहुत होशियार होता है और सभी लोग उसके पास जाते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या तुम हमारे राजा बनोगे ?


लेकिन उसे पहले से ही बताया दिया जाता है कि 5 साल खत्म होने के बाद एक राजा के साथ यह यह होता है लेकिन सभी लोगों के बोलने पर उन्होंने उस आदमी को राजा बनाने के लिए स्वीकार कर लिया और यह भी स्वीकार कर लिया कि 5 साल होने के बाद उसके साथ वह सब किया जाएगा 


उस आदमी के राजा बनने के 3 दिन बाद उसने पूछा कि वह कौन सी जगह है जहां आप 5 साल बाद राजा को भेज देते हैं,राज्य अपने कुछ मंत्रियों के साथ उस जगह जाता है और वहाँ देखता है कि सभी राजाओं की लाशे और हड्डियाँ पड़ी होती है 


अब राजा सोचता है कि वह 5 साल के बाद यहाँ नहीं रह सकता है और उसे कुछ करना होगा राज्य दिमाग लगाता है और अपने कार्यकाल के पहले ही साल मे वह जंगल के पेड़ों को कटवा देता है और जिसकी वजह से जंगल घने लग रहे थे,दूसरे साल के कार्यकाल मे राजा उन सभी मरने वाले जानवरों को मरवा देता है 


तीसरे साल के कार्यकाल मे राजा वहाँ खेती करवाना शुरू कर देता है चौथे साल मे राज्य वहाँ पर घर बनवाने लगता है और लोग वहाँ बस्ने लग जाते हैं वहाँ अब बड़े बड़े मकान दुकाने और पूरी हद्द तक राजा ने उस जगह को एक शहर ही बना दिया था 


राजा ने 5 साल मे उस जगह को काफी हद तक शहर बना दिया था राज्य ने 5 साल मे अपने लिए कुछ पैसे भी बचाए ताकि वह उस जगह पर खर्च सके अब राज्य के 5 साल पूरे हो जाते हैं उस राजा को हाथी पर बैठा कर नए कपड़े पहनकर सभी अंतिम विदाई देने लगते हैं और राज्य बहुत खुश होता है 


इसपर उस राज्य के लोग पूछते हैं कि जो पहले राजा गए थे वह रोते हुए गए और तुम हस के जा रहे हो ऐसा क्यों ? इस पर राजा कहता है कि पहले जो राजा राज करते थे वह अपने शाही जीवन,महंगे कपड़े इत्यादि  से इतने मगन हो जाते थे कि वह सीओचते ही नहीं थे कि 5 साल के बाद उन्हें वहाँ जाना है जहां उन्हे मारना पड़ेगा 


लेकिन मैंने 5 साल मे उस जगह को भी ठीक किया मुझे पता था कि मुझे 5 साल बाद कहाँ भेजा जाएगा मैंने उसपे काम किया मैंने यह नहीं सोचा कि राजा बल्कि यह सोहा कि 5 साल बाद मई कौन सी जिंदगी जीऊँगा और मई उस जिंदगी के लिए पहले से ही तैयारियां कर रहा था 


राजा हँसते हुए उस जगह चला गया और साथ मे कुछ पैसे भी ले गया जो उसने बचाए थे और वहाँ जा के उसने और भी मेहनत की और उस शहर का राज्य भी बन गया जो कि उसने 5 साल पहले बनाया था 



दोस्तों इससे हमे यह सीख मिलती है आपको भी कुछ ही समय मिलता है अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दोस्तों आपकी 16 से 24 है तो यह उम्र ऐसी होते है जिसमे सबसे ज्यादा जोश,जज्बा और जुनून होता है इस उम्र मे आपको अपनी सही ढंग से मेहनत करनी है  न कि उन बाकी राजाओं की तरह अपना समय mobile social media और कहीं time waste नहीं करना है बल्कि उस राजा की तरह अपने future यानि भविष्य को सुंदर बनाना है ताकि आपको आने वाले समय मे चिंता न करनी पड़े 



क्या आप भी उस राज्य कि तरह अपने भविष्य का जंगल कटवा रहे हो ?अपने भविष्य पर काम कर रहे हो या बाकी राजाओं की तरह मजे कर रहे हो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं


 कहानी अछी  लगी हो तो इस कहानी को भी जरूर पढ़ें 


यह कहानी आपका सोचने का तरीका बदल देगी 


best motivational poems 


Web Title: motivational story for success in life,motivational story in hindi for success in life,short motivational story in hindi for success with moral,motivational quote for success in hindi story,short motivational story in hindi for success with moral,motivational story for success in hindi,motivational story of success in life in hindi,motivational story in hindi for success,short motivational story in hindi for success with moral,motivational real story in hindi for success


Comments

Popular posts from this blog

Top 20 Akbar birbal stories in hindi- नई अकबर और बीरबल की मजेदार कहानिया

What is whatsapp web scan and how to use whatsapp web code in Hindi

The Dove And Bee Story In Hindi - Story For Kids In Hindi,hindi story for kids,kids moral stories,moral stories in hindi,hindi stories for kids