यह कहानियाँ हर students को पड़नी चाहिए 3 best motivational story for students in hindi
यह कहानियाँ हर students को पड़नी चाहिए 3 best motivational story in hindi for students
नमस्कार दोस्तों आपका हामारे हिदी ब्लॉग himachaljosh.in मे स्वागत है दोस्त आज की यह 3 कहानियाँ सभी students यानि विद्यार्थियों के लिए है जो कि परेशान है कि यार कौन सा रास्ता चुना जाए कहाँ जहां चाहिए क्या उसके लिए सही चुनाव है इत्यादि तो चलिए शुरू करते हैं इस बेहतरीन कहानी को और अगर आपको कहानी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें क्या पता आपके एक share से किसी के जीवन मे बदलाव आ जाए
एक तोता होता था वह एक buisness man के घर रहता था, दोनों कि आपस मे बहुत ज्यादा बनती थी दोनों आपस मे बाते भी करते थे पर buisness man जो था वो पूजा पाठ जैसे कामों मे ज्यादा व्यस्त रहता था हमेशा सत्संग जाया करता था। एक दिन तोते ने उससे पुचः कि आज तुम जो सतसंग जा रहे हो तो अपने गुरुजी से पूछना कि एक खुशाहाल जीवन कैसे किया जा सकता है ?
buisness man सत्संग चला जाता है और गुरुजी से सवाल पूछता है कि मेरा तोते ने आपसे उसका सवाल पूछने के लिए कहा है कि खुशाहाल जीवन कैसे जियें लेकिन मैं आपको बताया दूँ कि मई अपने तोते को ac मे रखता हूँ अच्छा कहना देता हूँ और भी कै सारी बेहतर सुविधाएं उसको देता हूँ
अचानक सवाल सुनकर गुरुजी बेहोश हो गए लोग डर गए कि अचानक गुरुजी को क्या हो गया गुरुजी को पानी पिलाया और उन्हे होश आ गया और उठ के वह बैठ गए और गुरुजी को उनका जवाब भूल गया क्योंकि बहुत सारे लोग वहाँ इक्कथहए हो गए थे buisness man बिना जवाब के घर आ गया
जब घर पहुंचता है तो वह तोते से कहता है कि तुम्हारा सवाल सुनकर ही गुरुजी बेहोश हो गए और तुम्हारे सवाल का जवाब नहीं मिला। buisness man रात को सो जाता है सुबह उठकर वो तोते को पानी पिलाने जाता है लेकिन तोता मर चुका होता है जसे ही वह पिंजरा खोलता है तो वह तोता उड़द जाता है और कहता है कि दोस्त यही तो गुरुजी का इशारा था मेरी जिंदगी इस पिंजरे मे नहीं है और मुझे इसी तरह यहाँ से बाहर निकलना है और फ़र से तोता उड़ गया
वासे ही दोस्तों हमैर life है कि जब तक कुछ बड़ा नहीं होगा तब कुछ कर नहीं पाऊँगा छोटी छोटी चीजे आपको सिखाती है अगर आप उसपे गौर करे तो आप जरूर आगे बदेंगे
2. हार मत मानो motivational story in hindi
life मे problem चल रही है कुछ समझनहीं आ रहा। अगर सपनों के शहर मे हारने का मन कर रहा है सब कुछ छोड़ कर normal जिंदगी जीने का मन कर रहा है तो यह काहानी आपको जरूर हिम्मत देगी जुर इस कहानी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
यह कहानी है एक आदमी और एक गधे की इस कहानी को ध्यान से पढ़ना और समझने की कोशिश करना क्योंकि यह कहानी आपकी सोच बदल कर रख देगी
एक आदमी जंगल से जा रहा होता है औसके साथ एक गधा होता है थोड़ी दूर चलने के बाद वह गढहा गधे मे गिर जाता है वह गधा काफी कोशिश करता है गधे से बाहर निकलने की लेकिन काफी मेहनत के बाद वह गधा बाहर नहीं निकाल पा रहा था, उस आदमी ने भी कई प्रयास किये लेकिन अंत मे उसने प्रयास करना छोड़ दिए और उसने सोच लिया कि गधा अब निकल नहीं पाएगा
वह आदमी सोचता है कि उस गधे को अब इसी गढ्डे मे दफनाना चाहिए ताकि इसे कोई जानवर खा ना सके थोड़ी देर आगे चलते उसे मिट्टी का ढेर दिखता है और वह उस गधे के ऊपर मिट्टी डालने लग पड़ता है, वह धीरे धीरे मिट्टी को डालता है और कमाल की बात तो यह है कि वह गधा मिट्टी के सहारे धीरे धीरे ऊपर आने लगता है यानि धीरे धीरे गधा मिट्टी के सहारे ऊपर आ जाता है
दोस्तों जिस तरीके से वह आदमी गधे को दफना रहा था लेकिन उसकी उसे तरकीब से गधे कि जान बच गई
दोस्तों हमारी लाइफ मे भी बार बार ऐसे ही मुश्किलें जिसका कोई हल नहीं है वह आती है लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसी कोई मुश्किल ही नहीं है जिसका कोई हल न हो यानि ऐसी कोई मुश्किल ही नहीं जिसका कोई हाल ही ना हो
3. एक लड़का जो fail हुआ था Failure Motivational Story In Hindi
यह कहानी तुम्हारे रोंगटे खड़े कर देगी एक लड़का सारा साल मस्ती करता है पढ़ाई मे उसका थोड़ा भी मन नहीं बस हर जगह अपना व्यक्त बर्बाद करता था साल खत्म हुआ उसके school का result आया कुछ खास नहीं बल्कि वह बुरी तरह से fail हो गया ये देखकर वो एक दम शांत हो गया मानो एक पल मे वह टूट सा गया
उसकी school से घर तक जाने की हिम्मत नहीं थी सुर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ दौड़ भाग के अपने घर जा पहुंचा और अपनी मा को गले लगाकर वह खूब रोया और वह शांत बैठकर अपनी गलती का एहसास किये जा रहा था और परेशान होकर रो रहा था
माँ ने उसे हौंसला दिया और कहा हारा तो नहीं सिर्फ फ़ाइल ही हुआ है मा की बाते सुनकर उसे थोड़ा हौसला आया। शाम को उसके घर आस पड़ोस के लोग आए और उससे पूछने लगे कि बेटा तुम्हारा result कैसा रहा तो उसकी मा ने बोला कि मेरे बेटे को अच्छे मार्क्स मिले हैं 90 प्रतिशत उसने score किया है यह सुनकर वह सभी चौंक गए और सोचने लगे कि यह लड़का तो इतना नहीं पड़ता लेकिन फिर भी इतने ज्यादा marks कैसे ले आया ?
कुछ देर बाद वह सारे लोग वहाँ से चले गए और वह लड़का उठाया और बोला किक्या जरूरत थी तुम्हें इन सबसे झूठ कहने की ? जब उन लोगों को पता चल; जाएगा कि मैं fail हुआ हूँ तो वो तुम्हें ताना देंगे और बोलेंगे कि माँ ने झूठ कहा और सबको बताएंगे
माँ ने कहा बेटा तुझे मैं नहीं समझूँगी तुझे तो कौन समझेगा तू सिर school के नंबर कम लाया है जिंदगी से नहीं हारा मैं तुझे देखकर जी रहीं हु दुनिया को देखकर नहीं यह सुनकर बेटा रो पड़ा
दोस्तों अगर आपके भी exams मे नंबर कम आए हैं या fail हुए तो घबराएं न आप जिंदगी मे fail नहीं हुए हैं ऐसे उद्दाहरण है जिन्होंने exams मे अच्छे नंबर नहीं ले जबकि फ़ाइल हुए लेकिन उन्होंने जिंदगी मे बहुत बड़ा मुकाम हासिल किये है। तो आप घबराएं ना कि आपके नंबर कम आए हैं
WEB TITLE:motivational story in hindi for students,best motivational story in hindi for students,best motivational story for students in hindi,short motivational story for students in hindi,inspirational story for students in hindi,inspirational story in hindi for students,any inspirational story in hindi,motivational story in hindi language,inspirational story in hindi language,story in hindi for motivation,educational story in hindi for students,student motivational story in hindi,motivational kahani in hindi for students,motivational story in hindi,inspitrational moral stories in hindi,small motivational story in hindi,student story in hindi,success story,motivational kahani,motivational articles in hindi,short story on success in hindi
Comments
Post a Comment