यह कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी - Best motivational story in hindi
यह कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी - Best motivational story in hindi
नमस्कार दोस्तों अगर आप भए मानते हैं की आपकी जिंदगी मे बहुत कठिनाइयाँ है आप भी मानते हो कि आपकी जिंदगी सबसे मुश्किल है तो जरा पढ़ो इस मोटिवेशन कहानी को क्योंकि इस मोटिवेशनल सटोरी को पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्याएं खत्म होने वाली है और आपकी जिंदगी और आपके विचारों को जरूर बदल देगी ये कहानी । तो बिना आपका समय लिए शुरू करते हैं इस बेहतरीन Best motivational story in hindi
को
Best motivational and inspirational story in hindi
अमेरिका का एक लेखक था ।एक दिन वह अपने कमरे में बैठ कुछ लिख रहा था।
वह बेहद अवसाद में था । वह लिख रहा था कि
पिछले वसंत के मौसम में उसके दिल का ऑपरेशन हुआ.
जब वह ऑपरेशन से घर आकर कुछ दिन आराम कर रहा था कि पता चला दूर शहर में छोटे भाई के साथ रहने वाली उसकी माँ कि मौत हो गई
पिछले ही साल उसकी दूसरी बीवी ने उसे शादी के पाँच साल बाद तलाक देकर पीटसबर्ग के किसी लोहे के व्यापारी से शादी कर ली।
मेरी नौकरी को अभी तीन साल बचे थे लेकिन मेरी कंपनी ने मंदी के कारण हजारों की छंटनी कर दी।
मेरी एकलौती बेटी का कार एक्सिडेंट हो था जिसमें वह बच गई लेकिन कॉलेज की आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दे पाई।
लेखक ने नीली स्याही से बड़े बड़े अक्षरों में लिखा , पिछला साल शैतान का साल था बहुत बुरा गुजरा
लेखक की बेटी उसके कमरे में आई। उसने देखा पापा काफी परेशान और दुखी है।
वह बिना कुछ बोले लेखक की लिखी बातें कुर्सी के पीछे से पढ़ ली।
लेखक कुछ देर के लिए डाक खाने गया।
वापस आया तो देखा उसकी मेज पर एक और कागज रखा हुआ है
इस कागज पर उसकी बेटी ने कुछ लिखा था :-
ईश्वर की बड़ी कृपा हुई कि मेरा दिल का दर्द जाता रहा , अगर ऑपरेशन नहीं करता तो यह और बढ़ता जाता।
ईश्वर की बड़ी कृपा हुई कि माँ असाध्य रोग से तड़प रही थी उसे इस मुक्ति मिल गई और ईश्वर ने उन्हें अपने दिव्य लोक में बुलवा लिया
ईश्वर की बड़ी कृपा हुई कि उसकी दूसरी बीवी का चरित्र समय पर उजागर हो गया और वह बर्बाद होने से बच गया
ईश्वर की बड़ी कृपा हुई कि मैं नौकरी से मुक्त हो गया अब मैं किसी प्रकाशन में अपने मन का काम कर सकता हूँ ।
ईश्वर की बड़ी कृपा हुई कि मेरी एकलौती बेटी कार एक्सिडेंट में सही सलामत बच गई । उसे एक वर्ष और बढ़िया तैयारी करने भी वक्त मिल गया।
लेखक के बेटी ने ने नीली स्याही से बड़े बड़े अक्षरों में लिखा , पिछला साल भगवान का साल था बहुत अच्छा गुजरा
इस कहानी से क्या सीखने को मिला :-
हर डार्क साइड का एक ब्राइट साइड भी होता है । इसलिए फोकस हमेशा ब्राइट साइड पर रखिए
जो बदलाव अभी बुरा लग रहा है उसमें भविष्य के अच्छे दिनों के बीज छुपे हो सकते है
जो हो चुका उसे नहीं बदला जा सकता इसलिए उसे खुले दिल से स्वीकार कर ईश्वर का प्रसाद समझ ग्रहण करें और आगे बढ़े
सकारात्मक नजरिया एक हैबिट है और यह हैबिट निरंतर पोसिटिव सोच से बनता है। इसलिए हर दिन हर घटना से कुछ पोसीटिव निकालने का प्रयास करें।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह best motivational story in hindi for students कैसी लगी आप हमे कममेंट कर के जरूर बताएं और इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्या पता आपके एक शेयर से किसी कि जिंदगी बदल जाए और अगर आपके पास समय है तो सुदीप दुत्ता जी कि rs 15 से 1700 करोड़ के मालिक बनने का सफर जरूर पढ़ें यहाँ से आपको कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला
Rs.15 से Rs.1700 करोड़ के मालिक बनने की कहानी - Sudeep Dutta Motivational Story In Hindi
Comments
Post a Comment